Spread the love

गदरपुर। वार्ड नंबर 7 स्थित श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर सुरेश कंबोज,एडवोकेट राजेंद्र बेहड़,सुनील कुमार जैन, अमरजीत सिंह और परवीन भगत,अध्यक्ष पद पर जयकिशन अरोरा, सहअध्यक्ष पद पर वेद भगत महामंत्री पद पर रविन्द्र चावला उर्फ छोटू चावला एवं कोषाध्यक्ष पद पर खुशी अनेजा और जगदीश कश्यप का चयन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजू बठला,विनोद वर्मा, मनीष गुप्ता,राकेश चावला, अरुण नारंग,कुणाल ग्रोवर, ऋषभ कांबोज,उपाध्यक्ष पद पर सौरभ मुरादिया,राजीव गाबा, विजय बठला,मीडिया प्रभारी पद पर सतीश बत्रा,मुकेश पाल, देवेंद्र सिंघ,मंच संचालक पद पर जसपाल डोगरा,पंकज सेतिया के अलावा महावीर दल के अध्यक्ष पद पर गौतम गगनेजा को चुना गया। श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अरोरा ने बताया कि आगामी बैठक में श्री राम नाटक कला परिषद के डायरेक्टर और अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। इस मौके पर पंडित अटल बिहारी शर्मा, रोहित सुदामा,धर्म सिंह,विजय बठला, चिराग अनेजा,कुणाल ग्रोवर, सुभाष गुंबर,अरुण नारंग,केशव गुंबर,शुभम गगनेजा,
शिवा तिवारी,सोनू अरोड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page