
गदरपुर। जागृति एक नई पहल सामाजिक संस्था द्वारा गदरपुर नगर के विद्यालयों के बच्चों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 5 दिसंबर को एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर के सभागार में आयोजित की जाएगी। भाषण प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है – जूनियर और सीनियर। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे भाग लेंगे, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे भाग लेंगे। प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग विषय दिए गए हैं। जूनियर वर्ग में दिए गए विषय हैं – देश की आजादी के बाद देश ने क्या खाया क्या पाया, ऑपरेशन सिंदूर हमारा गौरव, देश के विकास में मेरा योगदान मेरी भूमिका, अनुशासन सफलता की कुंजी। सीनियर वर्ग में दिए गए विषय हैं – आजादी का असली अर्थ, सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप, भारत देश के निर्माण में संविधान की भूमिका, उत्तराखंड की चुनौतियां पलायन और बेरोजगारी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को अपने विचार रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। संस्था के महामंत्री आकाश अरोड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में भाषण कला को निखारना है और उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना है। आकाश अरोड़ा ने समाज के सक्रिय लोगों से निवेदन किया है कि जो लोग इस संस्था से जुड़ना चाहते हैं, वे कृपया हमसे संपर्क करें। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों को भी पत्र भेजकर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।










