Spread the love

काशीपुर/ ड्रोन से रेकी कर चोरी की अफवाहों के चलते धारदार हथियारों से लैस होकर अराजकतत्वों ने एक युवक को साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई आईटीआई थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ व्यक्ति फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। विगत कुछ दिनों से जिले में ड्रोन से रेकी कर चोरी व अन्य घटना कारित करने की अफवाहों के चलते कुछ अराजक तत्वों द्वारा झुण्ड बनाकर रात्रि के समय धारदार हथियारों से लैस होकर अकेले आने-जाने वाले लोगों व वाहनों से चलने वाले लोगों के साथ बिना वजह उन्हें चोर आदि बताकर उनके साथ अभद्रता, मारपीट करना व गाड़ी तोड़ना आदि घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा ड्रोन आदि से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल 112 व पुलिस को सूचित करने की अपील की गयी थी। खड़कपुर देवीपुरा निवासी बॉबी पुत्र चुनमुन ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि बीती 28 जुलाई की रात लगभग 12 बजे उसका भाई दीपक जो कि शादियों में खाना बनाने का काम करता है, काम करके अपने घर वापस आ रहा था, तो खोखरा मंदिर को जाने वाली रोड, रेलवे फाटक पर कुछ अज्ञात युवकों ने बिना किसी वजह के उसके भाई को रोक कर लाठी डन्डों व हथियारो से बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। बॉबी ने बताया कि गांव के ही लोगों ने उसके घर आकर बताया कि किसी ने तुम्हारे भाई को मारकर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया है। आनन-फानन में वह अपनी बहन शिवानी और गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसका भाई रेलवे ट्रेक के किनारे अधमरी हालत में लहुलुहान पड़ा था। इसके बाद वह अपने भाई को बाजपुर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा उसकी हालत गंभीर थी। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया तथा उसका सिटी स्कैन व एमआरआई कराया गया तो उसके भाई के सिर व माथे में कई जगह फ्रेक्चर होना पाया गया। निजी हॉस्पिटल में उसके भाई को अन्यत्र ले जाने की सलाह दी गयी। रुपयों की व्यवस्था न होने के कारण रात को हम उसे अपने घर ले गये, उसकी ज्यादा तबियत खराब होने पर उसे उपचार के लिये चामुंडा मंदिर के समीप निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है। उन लोगो ने उसके भाई को लटका कर खींचते हुये वीडियो बनाकर रेलवे क्रॉसिंग पर फेंकने का वीडियो वायरल किया है। हमने उस वीडियो को अच्छी तरह से देखा और गाँव वालों से वीडियो में दिखायी दे रहे लोगो की पहचान कर आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह, हरिओम पुत्र चन्द्रपाल, अमन पुत्र बलवीर सिंह, जानकी पुत्र नामालूम, कृष्णा पुत्र मुकेश, सुमित पुत्र रघुवीर, भूरा उर्फ अभिषेक पुत्र सोमपाल, छोटू पुत्र बलवीर सिंह, मोनू पुत्र मुछड़िया, विनय पुत्र नामालूम, चाँद पुत्र नामलूम की पहचान कर ली है। इनके अलावा भी अन्य 10-12 लोग और इस घटना में शामिल थे। इन लोगों ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल किया है। तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने 10 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109/115/117/126(2)191(3)/193(3)/351(3) बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन रौतेला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों व घटना के समय आरोपियों द्वारा बनाई गयी घटना की वीडियो का गहन अवलोकन करने व गहन सुरागरसी-पतारसी तथा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ व जानकारी करने पर घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की गयी तथा घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा, अभिषेक पुत्र सोमपाल सिंह निवासी कटैया वीरपुर पोस्ट महुआखेडागंज तथा हरिओम पुत्र स्व. चन्द्रपाल सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें उपकारागार हल्द्वानी भेज दिया गया। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कुन्दन सिंह रौतेला थानाध्यक्ष,
उपनिरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, कांस्टेबल राजेश भट्ट, चालक ललित चौधरी व पुलिस सहयोगी अमिताभ सिजवाली थे।

You cannot copy content of this page