
गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला कमेटी में रामलीला के दौरान अनेक महत्वपूर्ण प्रसंगों का मंचन किया गया।
प्रथम दृश्य “नैया पार” में केवट की भूमिका मुकेश चावला ने निभाई,जबकि श्रीराम का अभिनय शुभम गगनेजा,लक्ष्मण का यश कालड़ा और सीता का वंश गुप्ता ने किया। इस प्रसंग ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
दूसरे दृश्य “भरत जी की अयोध्या वापसी” में भरत की भूमिका प्रियांशु गुप्ता,शत्रुघ्न की हनु कश्यप और माता कैकेई की भूमिका ध्रुव चावला ने शानदार ढंग से प्रस्तुत की। इस प्रसंग में दर्शकों ने भरत के विरह और भक्ति भाव को बड़े ध्यान से देखा।
तीसरे दृश्य “दम्बक दुंबा” में निषाद राज का अभिनय मुकेश चावला ने किया,जिसने वातावरण को और भी जीवंत और रोमांचक बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव मंदिर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री जय किशन अरोड़ा ने मंचन देखने उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद होकर धन्यवाद ज्ञापित किया और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रामलीला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सबका दायित्व है। रामलीला मंचन कार्यक्रम के दौरान एसएस पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा हनुमान जी के जीवन पर आधारित तथा पीएस मॉडल स्कूल के बच्चों द्वारा श्री कृष्णा और पांडवों के जीवन पर आधारित एकांकी का गीत एवं नृत्य के माध्यम से सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। बच्चों को कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । वहीं कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित्तर भुल्लर को भी कमेटी अध्यक्ष जयकिशन द्वारा सम्मानित किया गया।










