
विद्युत कार्यवाही से विभाग भी है संदेह के घेरे में


गदरपुर। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बृहस्पतिवार को गदरपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। अभियान गदरपुर से शुरू होकर पुनियानी गली, गुलरभोज रोड,सनातन धर्म मंदिर और शिव मंदिर क्षेत्र तक चला। सघन चेकिंग के दौरान बिजली चोरी के तीन दर्जन से अधिक मामले पकड़े गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विजिलेंस टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। टीम की आहट मिलते ही कई लोग छतों पर चढ़कर अवैध रूप से डाली गई केबल हटाते नजर आए। घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की गहन जांच में भारी अनियमितताएं सामने आईं। कार्रवाई के दौरान अवैध तार और संदिग्ध मीटर जब्त कर सील किए गए।
अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई में उपखंड अधिकारी प्रकाश शाह, फरमान जैदी, सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्य, पुनीत कुमार, अवर अभियंता कृतिका तिवारी, मेहताब अली, अफसान सैफी, सुभाष आर्य,पुलिस इंस्पेक्टर मारुत साह,उप निरीक्षक संजीव त्यागी,लाइनमैन मनीष व नंदकिशोर सहित सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
हालांकि,इस दौरान व्यापार मंडल का कोई भी प्रतिनिधि मौके पर नजर नहीं आया, जिससे व्यापारियों में रोष देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि उनकी जानकारी के बिना की गई इस कार्रवाई से असंतोष की स्थिति बनी हुई है।
वही विद्युत विभाग की नाक के नीचे कई कॉलोनी और घरों में एक हजार से 2000 वॉट तक के हीटर कुंडी डालकर और बिना मीटर के चल रहे हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं ।









