Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में एनसीसी कैडेट्स के लिए 5 दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कैडेट्स के कौशल, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना था। जिसमें ड्रिल, प्राथमिक चिकित्सा, मानचित्र का अध्ययन और समझ विकसित करने सहित विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण के अंतर्गत 78 यूके बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनीत लेहल ने विगत दिवस सुबह 10:30 बजे संस्थान का दौरा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनका स्वागत किया ।

कर्नल लेहल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए एनसीसी के महत्व और इसके ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन पर प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा और दोनों ए.एन.ओ. श्रीमती रमा भट्ट एवं श्री बृजेश उपाध्याय भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि कमांडिंग ऑफिसर द्वारा विद्यार्थियों के साथ किया गया संवाद अत्यंत प्रेरणादायक था और कैडेट्स ने उनके अनुभव एवं व्यक्तित्व की ऊर्जा से बहुत कुछ सीखा। ये कक्षाएं प्रतिवर्ष नियमित रूप से सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक दोनों रूपों में कैडेट्स के लिए एनसीसी बटालियन द्वारा करवाई जाती हैं इसमें A तथा B सर्टिफिकेट की परीक्षा देने वाले सभी कैडेट्स उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक श्री सुधांशु पंत तथा अनुभाग प्रमुखों ने सभी कैडेट्स को एकता और अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया तथा आने वाली परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।

You cannot copy content of this page