Spread the love


गदरपुर । प्रशासनिक टीम द्वारा क्षेत्र के सीड्स प्लांट और राइस मिलों का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार लीना चंद्रा ने मंडी समिति सचिव योगेश तिवारी के साथ ग्राम बराखेड़ा और महतोष क्षेत्र के सीड्स प्लांटस और एक राइस मिल का निरीक्षण किया टीम ने गेहूं के स्टॉक और रजिस्टर का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में खामियां मिलने पर तहसीलदार ने सीड्स प्लांटस संचालकों को स्टॉक रजिस्टर दुरुस्त रखने की हिदायत दी । उन्होंने बताया कि शासन से मिले दिशा निर्देश के अनुपालन में 15 सीड्स प्लांटस और एक राइस मिल में स्टॉक और दस्तावेज की जांच पड़ताल की गई । टीम में सीड्स प्लांट सर्टिफिकेशन के प्रभारी अधिकारी राजेश शर्मा, मंडी निरीक्षक राजीव कुमार और प्रभारी कृषि अधिकारी अनिल कुमार शामिल थे । उल्लेखनीय हो कि इस वर्ष क्षेत्र के सरकार में सरकार को एक दाना भी गेहूं नहीं मिल पाया है क्योंकि गेहूं का अधिकतम बाजार मूल्य सरकारी समर्थन मूल्य से डेढ़ सौ रुपए प्रति कुंतल ऊंचा है जिससे किसानों द्वारा सरकार को गेहूं नहीं बेचा गया ।

You cannot copy content of this page