रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। भारत ने 2025 नौवीं जु-जित्सू एशियन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 5 रजत व 10 कांस्य पदक सहित कुल 17 मेडल जीते। उत्तराखंड की जु-जित्सू खिलाड़ी नव्या पाण्डेय ओर हरियाणा की सूचिका तरियाल ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी शानदार लय बरकरार रखी।

जानकारी देते हुए जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के मीडिया एंड पब्लिसिटी कमीशन के चैयरमैन ऋषि पाल भारती ने बताया कि अम्मान, जॉर्डन देश में चल रही नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, पांच रजत व 10 कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीतकर 27 देशों की पदक श्रृंखला में नौवीं रैंक हासिल कर भारत देश का मान बढ़ाया। आगे चैयरमैन भारती ने बताया कि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं भारतीय टीम के हेड कोच रेशी विनय कुमार जोशी, टीम मैनेजर व महासचिव अमित अरोरा, कोच अमरजीत सिंह, जवान सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार रिकॉर्ड्स को प्रदर्शित किया, जहां अनुभवी और युवा प्रतिभाओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
भारतीय जु-जित्सू सीनियर टीम में शामिल उत्तराखंड की नव्या पाण्डेय ने –45 किग्रा की महिला फाइटिंग ओर कॉन्टैक्ट इवेंट्स में स्वर्ण, व रजत पदक, उत्तर प्रदेश की ऋचा शर्मा ने–48 किग्रा की महिला फाइटिंग और कॉन्टैक्ट इवेंट्स में रजत पदक व कांस्य पदक, उड़ीसा की अनुपमा स्वैन ने –52 किग्रा की महिला फाइटिंग और कॉन्टैक्ट इवेंट्स में रजत पदक व कांस्य पदक, हरियाणा की सूचिका तरियाल ने – 57 किग्रा की महिला फाइटिंग और कॉन्टैक्ट इवेंट्स में स्वर्ण व कांस्य पदक, उत्तर प्रदेश की नम्रता यादव ने कॉन्टैक्ट इवेंट में कांस्य पदक, हरियाणा की टीपू ने – 70 किग्रा की महिला फाइटिंग इवेंट में कांस्य पदक, पंजाब की सीमा ने महिला कॉन्टैक्ट इवेंट में कांस्य पदक जीते। जबकि अंडर 21 टीम के खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश की लावण्या यादव ने –52 किग्रा की महिला फाइटिंग इवेंट में रजत पदक, उत्तर प्रदेश की लवली राजपूत ने कांस्य पदक व उत्तराखंड के क्षितिज सिंह ओर छत्तीसगढ़ की राणा वसुंधरा सिंह ने अंडर 21 की जु-जित्सू शो मिक्सड में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की शानदार जीत पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी ने बधाई देते हुए कहा अपने कौशल, मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया, व भारतीय टीम की वापसी पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड की अध्यक्षा रसिका सिद्दीकी, उपाध्यक ललित कर्नाटक, एक्सक्लूसिव डायरेक्टर सतीश जोशी, जिला डीएसओ जानकी कार्की, एमआर शाहिद, विजेन्द्र ख़रसोदिया, राणा अजय सिंह, संजय शाह, भारत भूषण चुघ, जॉनी हिराम तिग्गा, किशोर सिंह, अंकुश रौतेला, हिमा भट्ट, कमल सिंह, गंगा मेहरा, पुनेश ठाकुर, करुणानिधि पाण्डेय, विश्वनाथ राजपूत, सहित अनेको अभिभावकों व पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।






