Spread the love


जो मन में विचार उत्पन्न हो या कुछ नया पढ़ा जाये या नया ज्ञात हो उसके बारे में गुगल पर ढुढने की ललक हर व्यक्ति को लगी हुई है वर्तमान युग में मोबाइल का इस्तेमाल जीवन का अहम् हिस्सा बन चुका है हर व्यक्ति चाहे वह अमीर है या गरीब इसमें हर युवा की दिलचस्पी इसमे बढ़तीं ही जा रही है आनलाइन-कनेक्ट रहनें, शेयरिंग, चैटिंग, फोटो, वीडियो रील बनाने व शेयर करने म्यूजिक, लोकेशन शेयर करने स्टेटस, ग्रुपिंग , छोटे व्यापारियों का अमेज़न पिल्पकार्ड से जुड़ व्यापार को बढ़ावा देना उपभोक्ता को उचित मुल्कों पर सामान मिलना नौकरियो के लिए आवेदन इन्टरनेट बैंकिंग, टिकट बुकिंग ,आनलाइन शिक्षा, बिजली बिल जमा करने होटल बुकिंग फ़ूड-आर्डर,दवा भेजना, मनोरंजन ,संगीत सुनना् गेमिंग, मीटिंग्स, वीडियो काल,सोशल साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम, टि्वटर से किसी वस्तु या अपना प्रचार ,-प्रसार करने मोबाइल से लाभ लेने की होड़ लगी है है 1973 में यह केवल टेलिफोनिक कारों और अन्य वाहनों तक सीमित था मोटोरोला कम्पनी ने दुनिया का पहला हैण्डहेल्ड सेट मोबाइल बनाया जो लोकप्रिय होता गया मोबाइल के फायदो के साथ- साथ इसके अति इस्तेमाल से मनुष्य को इसकी हानियों से दो-चार होना पड़ रहा है आंखों को इसकी किरणो से नुकसान जलन,आई साइटस कमजोर। होना साइबर चोरी जरूरी जानकारियां,बैंक डिटेल्स की चोरी व धोखाधड़ी से पैसे निकाल लेना व ट्रांसफर करना विधार्थियों के गाना सुनने देखने, गेम्स खेलने, अश्लील साइट्स देखने,चैटिंग करने से उनका समय जाया होता है तथा वह पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं बच्चे अपनी उम्र से पहले उम्रदराज हो रहे हैं उनका बचपना इससे छिनता जा रहा है रील्स बनाते क ई बच्चे काल का ग्रास बनते हैं बच्चे पल पल की अपडेट दिमाग में एक प्रकार का जहर भर- मानसिक अशान्ति पैदा कर रही है इसकी अधिकता से ब्रेनटयूमर, मोटापा, डायबिटीज, फजूल खर्ची,कमजोर दिमाग डिप्रेशन,रात देर तक इस्तेमाल ,नींद पूरी न होने से चिड़चिड़ापन ,गुस्सा, लड़ाई -झगड़ा करना , डिमेंशिया भूलने की बिमारी सामाजिक सम्पर्क में कमी ,इगो व बनावटी जीवन का बनना, समय से जरूरी कार्यों का न हो पाना, नैतिकता की कमी आदि समस्याये उनके जीवन में पैदा हो रही है पूरा जीवन व संसार मानो मोबाइल में ही सिमट कर रह गया हो इसकी क्षण भर की दूरी भी मानव को बैचेन कर दे रही है मोबाइल की तकनीक में कोई गड़बड़ी नहीं है माना कि इससे जीवन समृद्ध व आसान बना है परन्तु इसका सकारात्मक उपयोग से ही मानव जीवन प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा परन्तु इसका अति-उपयोग मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है ।
नरेश छाबड़ाआवास -विकास रूद्रपुर 8630769754

You cannot copy content of this page