पिथौरागढ़ बरसात का मौसम आते ही क्षतिग्रस्त पुल (बगड़ीहाट) का अधूरा निर्माण फिर चर्चा में आ गया है। यह पुल क्षेत्रीय लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र आसान रास्ता है, लेकिन अभी तक इसके बनने की कोई स्पष्ट समय-सीमा नहीं बताई गई है लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ते दलदली हो चुके हैं, और लोगों को दिक्कत हो रही है। न तो निर्माण कार्य में तेज़ी है और न ही वैकल्पिक मार्ग की कोई गारंटी हैं कब तक टिकेगा।स्थानीय लोग परेशान हैं, लेकिन काम की रफ्तार धीमी है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।मांग है कि निर्माण में तेजी लाई जाएअस्थायी पुल या वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जाए काम की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित होजनता को अब भरोसे से ज़्यादा ज़िम्मेदार कार्यवाही की ज़रूरत है।







