Spread the love


बाबा ब्रह्म दास द्वारा किए गए सत्संग के उपरांत हुआ विशाल लंगर का आयोजन
गदरपुर । विधानसभा गदरपुर के ग्राम कुआं खेड़ा मैं गुरुद्वारा भवन के नवनिर्मित भवन का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के भोग एवं अरदास के उपरांत धार्मिक समागम द्वारा किया गया । वहीं सैकड़ो लोगों द्वारा दूरदराज से आकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लंगर रूपी प्रसाद ग्रहण किया गया। समागम में बाबा ब्रह्म दास जी सिरसा हरियाणा वालों द्वारा सत्संग किया गया। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्मित भवन की शुभकामनाएं देते हुए सभी संगत को प्रातः सायं गुरुद्वारा में पहुंचकर होने वाले कार्यक्रम में शामिल रहने तथा नाम स्मरण करते हुए गुरबाणी का नित्य प्रति पाठ करने का आह्वान किया । उन्होंने गुरुमुखी पंजाबी भाषा का भी ज्ञान ग्रहण करने के लिए सबको अपील की । इस अवसर पर विधायक अरविंद पांडे, कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह सहित तमाम संगत शामिल रही।

You cannot copy content of this page