Spread the love


गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह,रुद्रपुर एवं गदरपुर विधायकों ने दी शुभकामनाएं
गदरपुर । नव प्रतिष्ठान गुरमुख सिंह फ्यूल स्टेशन (इंडियन आयल) का शुभारंभ गुरबाणी पाठ ,कीर्तन एवं अरदास के उपरांत गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। गुरमुख सिंह फ्यूल स्टेशन के स्वामी गुरमुख सिंह गुंबर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 74 बायपास पर रुद्रपुर से काशीपुर रोड पर महतोष पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर उनके द्वारा नव प्रतिष्ठान गुरमुख सिंह फ्यूल स्टेशन स्थापित किया गया है । इससे पूर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत रागी भाई खजान सिंह बिलासपुर वालों द्वारा मनोहर कीर्तन करके संगत को आनंदित किया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत भाई ग्रंथी भाई गुरदेव सिंह द्वारा प्रतिष्ठान की सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अरदास की गई । नवाबगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंद सर नवाबगंज के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ बताया कि वर्तमान में संभ्रांत परिवारों द्वारा जगह-जगह पर नव प्रतिष्ठान खोलकर लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं ।इस मौके पर गुरमुख फ्यूल स्टेशन के स्वामी गुरमुख सिंह गुंबर ने कहा कि उनके प्रतिष्ठान पर पेट्रोल डीजल एवं अन्य उत्पाद मुनासिब कीमतों पर उपलब्ध रहेंगे उन्होंने सभी स्थानीय एवं अन्य लोगों से सेवा का मौका देने की अपील की है। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर और भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा द्वारा गुरमुख सिंह गुंबर को नव प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर महेंद्र सिंह, बलिहार सिंह,परविंदर सिंह बत्रा,अमरीक सिंह,दिलीप सिंह, नौनिहाल सिंह,राजेंद्र पाल सिंह राजू,इकबाल सिंह,जोगिंदर सिंह दलजीत सिंह,प्रिंस बत्रा,अवनीत सिंह,प्रभजोत सिंह,उज्जवल सिंह,बॉबी धामपुर,त्रिलोक सिंह, मंगा,शैलेंद्र शर्मा,करनैल सिंह,लक्की,पारस कुमार,प्रमोद कुमार त्रिपाठी,बलजीत सिंह चड्ढा,शिवम त्रिपाठी के अलावा शरणजीत कौर,तरनप्रीत कौर,परमजीत कौर,पल्लवी सहित तमाम संगत शामिल रही ।

You cannot copy content of this page