
गदरपुर । अद्वैत स्वरूप अनंत आश्रम में वार्षिक संत समागम का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर अपने साथियों के साथ पहुँचे और संत अगम पुरी जी महाराज सहित अन्य संतों का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने मिलकर सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया । जिसमें उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट की सांसद निधि से 5 लाख की लागत से शौचालय निर्माण का कार्य शुरु किया गया,जिसकी माँग लंबे समय से श्रद्धालुओं द्वारा जनप्रतिनिधियों से की जा रही थी और नगर पालिका गदरपुर द्वारा छठ घाट से आश्रम कुटिया से होते हुए पपनेजा कॉलोनी तक 16 लाख 15 हज़ार की लागत से सड़क निर्माण एवं 2 लाख 58 हज़ार की लागत से प्याऊ लगाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं सांसद अजय भट्ट के माध्यम से गदरपुर शहर का विकास निरंतर प्रगति पर है और अब नगर पालिका के माध्यम से कार्यो का शुरू होना गदरपुर के विकास को चार चांद लगा देगा।
कुटिया में चल रहे संत समागम में मुख्य रूप से सभासद परमजीत सिंह एवं मुकेश चावला सहित अरविंद पाल,कपिल कुमार,दीपक ग्रोवर,कुनाल रस्तोगी,प्रियांशु गुप्ता,वंश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वही शुरु करवाए गए निर्माण कार्य का आश्रम अध्यक्ष अशोक बजाज एवं अन्य कमेटी अधिकारियों द्वारा धन्यवाद किया गया ।










