Spread the love


गदरपुर । गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी समागम का शुभारंभ करते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा किला खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में गुरदासपुर से आए रागी भाई कवलजीत सिंह द्वारा मनोहर कीर्तन के साथ गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा मानवता के कल्याण के लिए गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी का एक अलौकिक एवं मार्मिक दृश्य रहा होगा उन्होंने कहा जब कश्मीरी पंडितों द्वारा गुरु तेग बहादुर के दरबार में आनंदपुर साहिब पहुंचकर अपनी धर्म की रक्षा की गुहार लगाई थी तो उनके द्वारा दिल्ली के बादशाह औरंगजेब को समझाने का प्रयास किया तो गुरु जी को गिरफ्तार करके दिल्ली के चांदनी चौक में शहीद कर दिया गया था वहीं उनके शिष्य भाई मतिदास, भाई सती दास एवं भाई दयाला जी को भी शहीद किया गया था जिनकी अलौकिक शहादत के 350 वें शहीदी समागम में सभी को श्रद्धापूर्वक भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाई परमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, नरेश सिंह ,देवेंद्र सिंह, गुरबख्शीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह,अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह के अलावा तमाम श्रद्धालु संगत मौजूद रही ।

You cannot copy content of this page