Spread the love

जनता दरबार के तहत सुनी गईं जनसमस्याएं

विधायक तिलक राज बेहड़ ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किच्छा उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।विधायक बेहड़ ने पत्र में कहा कि वर्तमान में क्षेत्र में अत्यधिक ठंड पड़ रही है तथा सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में किच्छा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले गरीब, असहाय, वृद्धजन, श्रमिक वर्ग एवं खुले स्थानों पर निवास करने वाले नागरिकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए यह अत्यंत आवश्यक है कि नगर पालिका किच्छा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के आसपास एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनमानस को ठंड से राहत मिल सके और किसी भी प्रकार की जनहानि की स्थिति उत्पन्न न हो।
इसी क्रम में विधायक तिलक राज बेहड़ ने जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं वार्डों से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनीं। जन संवाद में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।जन संवाद के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सिंचाई विभाग, सड़क, नाली, जल निकासी एवं नगर पालिका से संबंधित अनेक समस्याएं सामने आईं। इस अवसर पर हेमंत सिंह, निवासी शांतिपुरी-02 ने अपनी उपजाऊ भूमि के कटाव की गंभीर समस्या विधायक बेहड़ के समक्ष रखी।विधायक तिलक राज बेहड़ ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी अधिकारी समयबद्ध और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।विधायक बेहड़ ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम जनता और जनप्रतिनिधि के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करता है, जिससे शासन-प्रशासन की वास्तविक स्थिति सामने आती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक जायज समस्या का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और आवश्यकता पड़ने पर वे स्वयं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यों को पूर्ण कराएंगे।

You cannot copy content of this page