Spread the love


गदरपुर । ग्रामीण क्षेत्र के एकमात्र रेनबो वाटर पार्क मैं भारी छूट दी जा रही है। ग्राम सकैनिया के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डा, देशराज कंबोज ने बताया कि वर्षों से क्षेत्र में वाटर पार्क की जरूरत महसूस की जा रही थी उनके द्वारा प्रयास करके प्रभु की असीम अनुकंपा एवं आशीर्वाद से उनके नवनिर्मित प्रतिष्ठान रेनबो वाटर पार्क का ग्राम सकैनिया में मसीत रोड तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर में पिछले महीने शुभारंभ किया गया था । ग्रामीण क्षेत्र में वाटर पार्क का निर्माण कराया जाना एक विशेष उपलब्धि है इससे क्षेत्र के बच्चों को तैराकी सीखने तथा गर्मी में सुकून प्राप्त करने का मौका मिलेगा । डा,देशराज कंबोज ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से लैस वॉटर पार्क में दो तालाबों के साथ बच्चों एवं बड़ों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि युवकों एवं बच्चों उत्साह को देखते हुए गर्मी से राहत पाने हेतु सभी को शुल्क में भारी छूट दी जा रही है उन्होंने बताया कि एक घंटे का मात्र ₹50 शुल्क लिया जा रहा है इस पर भारी भीड़ उमड़ कर लाभ उठाने के लिए लालायित हो रही है।

You cannot copy content of this page