Spread the love

मॉनसून सीज़न के दृष्टिगत जनपद नैनीताल में संभावित आपदा की स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही है इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक रॉय द्वारा नगर निगम सभागार, हल्द्वानी में नगर निगम व नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ आपदा पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मॉनसून के दौरान जलभराव एवं अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न होने वाली आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक दो वार्डों पर एक अधिकारी की तैनाती की गई है। यह अधिकारी क्षेत्रीय स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और समय से पूर्व सफाई अतिक्रमण हटाने तथा अन्य आवश्यक तैयारियों को गति दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page