
रुद्रपुर। जेपीस पब्लिक स्कूल में आयोजित तीसरे रूद्र ओपन चेस टूर्नामेंट में बरेली के अविनाश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से दर्जनों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रुद्रपुर के श्रेयांश साहू दूसरे तथा हल्द्वानी के शुभम पुरोहित तीसरे स्थान पर रहे।

अन्य विजेताओं में मुरादाबाद के ज़ेशान अली चौथे, हल्द्वानी के ध्रुवाश भट्ट पांचवें, काशीपुर के शुभ सिंह सैनी छठे, हल्द्वानी के धैय बोरा व रुद्रपुर के अविराज चिलाना संयुक्त रूप से सातवें, हल्द्वानी के गर्वित पंत नौवें और मुरादाबाद के इमरान अहमद दसवें स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट का शुभारंभ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने किया। समापन समारोह में जेपीस पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधांशु पंत और राष्ट्रीय अंपायर अवि सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में जेपीस पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त कर चेस चैंपियनशिप अपने नाम की। बेर्शेबा हल्द्वानी दूसरे व स्टोन रिज स्कूल रुद्रपुर तीसरे स्थान पर रहे।








