गदरपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत राजकीय महाविद्यालय द्वारा एक आयोजित रेड रोज़ पब्लिक स्कूल में किया गया जहां आज मुख्य अतिथि के रूप में पब्लिक हैल्प सोसायटी के अध्यक्ष मोहित अरोड़ा द्वारा बालिकाओं की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम सौम्या,द्वितीय फिरदौस अंसारी एवं तृतीय बेबी को पुरस्कृत किया गया।अरोड़ा द्वारा बालिकाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी एवं बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया अरोड़ा के साथ पहुँचे सोसायटी के सदस्य मनीष सेतिया द्वारा बालिकाओं को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक किया गया एवं सोसायटी सदस्य शिवम् अरोड़ा द्वारा समाज सेवा के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया। इस मौके पर प्रिंसिपल शर्मिला सक्सेना, शिविर प्रभारी अर्चना वर्मा,सरदार अजैब सिंह धालीवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







