Spread the love

हल्द्वानी | हईडिल गेट से जवाहर ज्योति तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को सीवर लाइन बिछाने के नाम पर खोद दिया गया है। करीब एक माह बीत जाने के बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क खुदी होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि इमरजेंसी में भी कोई वाहन इस मार्ग से आने को तैयार नहीं होता। हाल ही में एक टुकटुक मरीज को लेकर पलट गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बावजूद इसके, अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई या सुनवाई नहीं हो सकी है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब सीवर लाइन का काम सीमित क्षेत्र में ही होना था, तो पूरी डेढ़ किलोमीटर सड़क क्यों खोदी गई। लोगों का कहना है कि जितना काम था, उतनी ही सड़क खोदी जाती तो क्षेत्रवासियों को इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। खुदी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

You cannot copy content of this page