Spread the love

वर्तमान में तीतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निम्नलिखित स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाओं से संचालित हो रहा है –

  1. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
  2. मेडिकल ऑफिसर (आयुष)
  3. फार्मेसी अधिकारी
  4. वार्ड बॉय
  5. बीएचडब्ल्यू (ANM)
  6. बीएचडब्ल्यू (ANM)
  7. पर्यावरण मित्र
    रिक्त पद
    एलोपैथिक डॉक्टर का पद लंबे समय से खाली है।
    स्थानीय मांग
    ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि अस्पताल में कम से कम दो स्टाफ नर्सों की नियुक्ति की जाए, ताकि गर्भवती महिलाओं को नजदीकी स्तर पर ही सुरक्षित इलाज एवं डिलीवरी की सुविधा मिल सके।
    साथ ही एक आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट एवं एक आयुर्वेदिक वार्ड बॉय की नियुक्ति की भी मांग की जा रही है।
    अन्य स्थिति
    वर्तमान में पर्यावरण मित्र को तीन अस्पतालों की जिम्मेदारी दी गई है। ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें स्थायी तौर पर इसी स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त किया जाए, ताकि सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सके।

कर्मचारियों को अक्सर आवश्यकता के अनुसार अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है, साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप, ट्रेनिंग और मीटिंग्स में भी भाग लेना पड़ता है।

भवन की स्थिति
वर्तमान में चिकित्सालय के पास स्वयं का भवन नहीं है। पूरा अस्पताल केवल दो ANM सेंटर के कमरों में संचालित हो रहा है। इतने बड़े क्षेत्र की आबादी को केवल दो कमरों के सहारे चिकित्सा सुविधा मिलना ग्रामीणों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
डॉक्टरों और स्टाफ की सराहना
हालांकि संसाधनों की भारी कमी है, लेकिन यहां कार्यरत डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाओं से ग्रामीणों का भरोसा बनाए रखा है। सीमित साधनों के बीच भी उनका समर्पण और मेहनत काबिले-तारीफ है।

You cannot copy content of this page