उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आदेश पर हरिद्वार में ‘ऑपरेशन कालनेमी’ चलाया जा रहा है। मकसद है उन फर्जी साधु-संतों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करना, जो साधुओं की आड़ में आम लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस ऑपरेशन की कमान खुद एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संभाली है। देहात और सिटी एरिया के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जिनमें सीओ से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। ये टीमें सीधे कप्तान को रिपोर्ट कर रही हैं। देहात क्षेत्र की टीम ने कलियर इलाके से 6 नकली साधुओं को गिरफ्तार किया है। वहीं शहर क्षेत्र की टीम ने तीन थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई करते हुए 39 और फर्जी साधु दबोचे हैं। इनमें कोतवाली नगर से 13, श्यामपुर से 18 और कनखल से 8 नामी-गिरामी ढोंगी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन सभी पर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।







