Spread the love

गदरपुर । तहसील थाना क्षेत्र गदरपुर के महतोष मोड बाजार में आज सुबह 9:00 के बाद एक युवक ने दो युवकों पर 315 बोर के तमंचे से गोली चला दी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है पीड़ित नरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बिलासपुर तहसील के बरखेड़ा गांव के रहने वाले हैं और उनके ही गांव का एक युवक उनका पीछा कर रहा था जो कि काफी समय पूर्व से ही उनसे रंजिश रख रहा था उसने हम पर यहां महतोष मोड बाजार पर रुकते ही 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया किस्मत से जो हमें नहीं लगा और गोली छिटक गई इसके बाद हमने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वह युवक मौके से भाग गया।
वही वहां से गुजर रहे एक किसान रंजीत मंडल ने बताया कि वह पिपलिया नंबर दो का रहने वाला है और खेत से आ रहा था तो अचानक उसे कोई चीज लगी जिससे वह बिल्कुल मामूली रूप से घायल हुआ है और हल्का सा खून उसकी छाती से निकला है।
वहीं पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का चला हुआ कारतूस बरामद किया है थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने कहा कि मौके पर हम लोग पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं ।

You cannot copy content of this page