स्थानीय पार्षद प्रीति आर्या युवा नेता हेमन्त साहू ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात कर आंदोलन की बात कही।

साहू ने कहां सिंचाई विभाग प्रशासन शासन ने मनमाने तरीके से लोगों के घर तोड़ने के लिए लाल निशान लगाए है जोकि बेहद निंदनीय हैं । साहू ने बताया लोग भय के साए में जी रहे हैं विकास के नाम पर विनाश किसी भी कीमत में सहन नहीं होगा।पार्षद प्रीति आर्या ने मुख्यमंत्री के मानसून तक कार्यवाही में रोक लगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहां किसी भी गरीब एक ईंट तोड़ने की कोशिश की गई तो आर पार का आन्दोलन होगा।इस दौरान महिलाओं की आंखे झलक पड़ी। पार्षद प्रीति आर्या ने लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी का अहित नहीं होने देंगे।







