
इसी परिपेक्ष में आयोजन कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यगण, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के आवास पर उन्हें निमंत्रण देने पहुंचे, कार्यक्रम के अनुसार 1 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को शाम को महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी, इसके बाद 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार से 4 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार तक लगातार अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा, तत्पश्चात महायज्ञ और भंडारे का आयोजन भी होगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे, इस अवसर पर आनंदखेड़ा नंबर एक के पूर्व प्रधान गोपाल विश्वास, सोसाइटी के नवनिर्वाचित सदस्य चौधरी ओमपाल सिंह, अतुल शील सहित बड़ी संख्या में आयोजन कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।










