
सितारगंज। पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष तुसार शर्मा ने बताया कि सितारगंज राजकीय महाविद्यालय में माननीय उच्च न्यायालय आदेश रिट याचिका M/B संख्या 1012/2025/ 04/12/25 के अनुपालन में महाविद्यालय में 07 फरवरी 2026 को अध्यक्ष पद पर मतदान होना है माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिसौना सितारगंज द्वारा भी जारी की गई है। शीतावकास के चलते महाविद्यालय में छुट्टियों के बाद 5 फरवरी से 7 फरवरी तक महाविद्यालय खुलेगा। मेरा सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध है माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर महाविद्यालय में 07 फरवरी को अध्यक्ष पद पर मतदान होना है सभी छात्र और छात्राएं समय से पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें और अपना ऊर्जावान प्रत्याशी संघर्षशील बहन राजविंदर कौर को अपना मत देकर अध्यक्ष चुनें।










