Spread the love

उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है की श्रीमद् भागवत कथा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है,उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही हमारे सभी कष्ट दूर होते है और हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं,उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष प्राप्ति का विशेष साधन है, इससे पूर्व श्रीमती शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा,दूधिया नगर पहुंचे,जहां उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिभाग किया । इससे पूर्व श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने भागवत व्यास 15 वर्षीय कृष्णा शरण महाराज का शॉल ओड़ाकर और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया, शर्मा दंपति ने उन्हें फूलों की माला पहनाई,और देर रात्रि तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया । इस अवसर पर कथा व्यास कृष्णा शरण महाराज ने शर्मा दंपति का पीत वस्त्र डालकर स्वागत किया । और उन्हें कथा व्यास गद्दी से शुभ आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर कमलेश गुप्ता,अजय यादव, डॉ राकेश अरविंद सक्सेना रवि कटारिया राजेंद्र शर्मा,रवि कठेरिया,अरविंद सक्सेना,रमेश यादव, नरेंद्र गंगवार, अनिल गुप्ता, जसवंत राठौर, सुरेश शर्मा, पप्पू शर्मा, मुकेश शर्मा, पंकज शर्मा, अमित मिश्रा, बृजेश गंगवार, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page