आज दिनांक 23 मई 2025 दिन शुक्रवार को इलाका टाटर गंज तहसील पूरनपुर जनपद पीलीभीत के उस इलाके में यह सभा हुई। जहां पर पिछले कुछ समय से सिखों के ईसाई बनने के समाचार आ रहे थे।
पूरे इलाके की सिख संगत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा टाटर गंज में इकत्र हुई। जिसमें भारतीय सिख संगठन, विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के सदस्य वृंदावन से भी पहुंचे। सभी ने सिख इतिहास की महानता को संगतो के सामने रखा तथा सिख धर्म से बाहर गए हुए भाइयों को प्रेम से बैठकर समझाया। ज्यादातर लोग अपने सिख परिवार में वापसी चाहते हैं जो मौके पर उस सभा में मौजूद थे। इसलिए उन लोगों ने कुछ समय मांगा, ताकि अपने धर्म में वापस आने के लिए सभी सदस्यों की एक लिस्ट बनाकर हम लोगों को सौंप दें। उसके उपरांत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नानकमत्ता प्रबंधक कमेटी तथा अन्य धार्मिक संस्थाओं के मुखीयों के समक्ष एक बड़ा प्रोग्राम करके इन लोगों को सम्मान सहित घर वापसी करवाई जाए।












