Spread the love

गदरपुर। यहां सरकारी बाग में अवैध रूप से निर्मित मजार को शनिवार तड़के प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा।शनिवार सुबह करीब चार बजे उप जिलाधिकारी रिचा सिंह, तहसीलदार लीना चंद्रा, क्षेत्राधिकारी विभव सैनी सहित कई थानों के थाना प्रभारी गदरपुर थाने पहुंचे। इसके बाद सुबह पांच बजे सरकारी बाग में पहुंचकर अवैध मजार हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। सुबह 5 से 8 बजे तक चली कार्रवाई
कार्रवाई से पहले पुलिस ने सरकारी बाग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी थी। आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही। मौके पर पीएसी, महिला पुलिस और कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी। करीब तीन घंटे चली कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से अवैध मजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। हटाए गए निर्माण का मलबा ट्रॉली में भरकर मौके से बाहर भेज दिया गया। कई थानों की फोर्स रही मौजूदइस अभियान में काशीपुर आईटीआई, केलाखेड़ा, गदरपुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौजूद रही। प्रशासन की इस कार्रवाई को पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

You cannot copy content of this page