गदरपुर । थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08-09-2025 को दौराने चैकिंग ग्राम अब्दुल्ला नगर बॉर्डर गदरपुर के पास से एक मो0सा0 सवार व्यक्ति विष्णु पुत्र स्व0 रामेश्वर कोली निवासी करतारपुर रोड वार्ड नं0 01थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त मो0सा0 होरो स्पलैन्डर नं0 UK 06AC9480 के साथ पकड़ा और पूछताछ में संतोषनक जबाब नही दिये जाने व उक्त तमंचा मय जिन्दा कारतूस अवैध होना पाये जाने पर उपरोक्त अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 3 /25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी माल के आधार पर मुकदमा FIR N0. 255/ 2025 U/S 3 /25 आय़ुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान , उ0नि0 मुकेश मिश्रा प्रभारी चौकी सकैनिया , कानि0जीवन फुलेरा और विजेन्द्र नेगी शामिल थे ।








