तहसील किच्छा में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार आज दिनांक 02.05.2025 को राजस्व,पुलिस एवं नगर पालिका टीम द्वारा सत्यापन अभियान चलाते हुए अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित बकरा/ मुर्गा/ मछली इत्यादि के फड़ो को हटाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया।








