
हल्द्वानी में आज क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी शहर में लाख कटन की तादाद में नकली शराब बनाई जा रही थी जिसमें अंग्रेजी से लेकर देसी शराब तक बनाकर पधारो में बेची जा रही थी वही एसओजी को खबर मिली तो जल बेचकर नकली शराब बनाने वालों का फड़ा फोड़ , खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रोड बृजपाल ट्रेडर्स के बगल में कुछ लोग नकली शराब बनाने का काम कर रहे हैं जिसके बाद एसओजी और स्थानीय पुलिस ने छापा मार कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 40 लीटर कच्ची शराब 20 लीटर स्प्रिट तथा सरकारी शराब की लेवल भी बरामद की वहीं पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर दी वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस अब मामले की जांच कर रही है यह लोग जिनको भी सप्लाई करते थे उनको भी जल्दी पुलिस गिरफ्तार करेगी क्योंकि यह पिछले कई सालों से हल्द्वानी में रहकर नकली शराब बेचने का काम कर रहे थे और लोगों को नकली शराब मोहल्ले में जाकर सप्लाई करते थे जहां जो इनके सप्लायर है वह है इस शराब को लोगों में जाकर बेचा करते थे फिलहाल पुलिस ने उन लोगों की भी तलाश जारी कर दी हैं










                        
              