गदरपुर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रजत कुमार अश्विनी ने प्रेसवार्ता कर आयोजित कर बताया कि वार्ड के सभासद के कंधे पर वार्ड के विकास और समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी होती है, जो वह अच्छी तरह से जानते है। उन्होंने बताया कि मेरा वार्ड मेरा परिवार है, वार्ड के लोगों की समस्या मेरे परिवार की समस्या है। हर जनता को अपने प्रतिनिधि से अपेक्षा होती हैं।
भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार ने बताया कि समाजसेवी के रूप में उन्होंने वार्ड के साथ साथ नगर की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। समाजसेवी के रूप में 24 घंटे लगातार जनता की सेवा में हमेशा अग्रसर रहा हूं। बताया कि अगर चुनाव में जनता का भरपूर प्यार,आशीर्वाद मिला तो वार्ड सभासद बनने के बाद हर साल अपनी तरफ से वार्ड की गरीब, असहाय बहनों सहित अन्य 11 सामूहिक विवाह कराने जाएंगे।

वार्ड के लिए वार्ड में स्पेशल एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे वार्ड के लोगों को आपातकालीन समय पर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े सकैनिया रोड टेम्पो स्टैंड वाली गली में लाइटिंग न होने से हमेशा रात में घना अधेरा छाया रहता है जिससे वहां के लोगों को रात्री में परेशानी होती है, इस समस्या का भी समाधान किया जाएगा, इसके साथ साथ उन्होंने काफी समस्याओं को लेकर चर्चा की।बताया कि भाजपा का मुख्य लक्ष्य विकास की ओर होता है, जिससे हर वर्ग के लोगों को उसका लाभ मिल सके। भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि आने वाली 23 तारीख को भाजपा के पक्ष में वोटिंग कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।






