पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र झूलाघाट के कानड़ी गांव से मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी।मृतका की पहचान नेपाल निवासी 23 वर्षीय कमला चंद के रूप में हुई है, जिसकी शादी कुछ समय पहले ही कानड़ी गांव में हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रहा था। मंगलवार की रात करीब 9 बजे दोनों के बीच कहासुनी के बाद युवक ने गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठाया।घटना की सूचना मिलते ही झूलाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का खून से लथपथ शव घर के एक कमरे से बरामद किया। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र विष्ट ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतका के परिजनों, जो वर्तमान में नैनीताल में रह रहे हैं, को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का भरोसा दिलाया है।
खबर पड़ताल हेमन्त कुमार






