Spread the love

भवाली। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हार्टी टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास तेज़ हो गए मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने रामगढ़ स्थित सेब बागान का निरीक्षण करने के साथ ही चल रहे कार्यों की जानकारी ली निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने कहा कि हार्टी टूरिज्म के माध्यम से पर्यटकों को नई तरह की अनुभवात्मक यात्रा का अवसर मिलने के साथ ही यह स्थानीय लोगों के अवसर व रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा बताया कि रामगढ़ में आठ एकड़ भूमि पर पाँच करोड़ से अधिक लागत से एक विशेष परियोजना विकसित की जा रही है जिसके तहत न केवल पर्यटकों को सेब के बागीचों की सैर का सुखद अनुभव करने मिलेगा बल्कि किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र और पर्यटकों के लिए आधुनिक कैफे हट्स में ठहरने की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी जो क्षेत्रीय पर्यटन को नई दिशा देने के साथ ही कृषि आधारित स्वरोजगार को भी मजबूती देगी इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मण्डल अध्यक्ष अंकित पांडेय शिवांशु जोशी रवि नयाल प्रदीप ढेला भारत भूषण चुग कुंदन चिलवाल देवेंद्र बिष्ट शुभम कुमार उद्यान अधीक्षक सरस्वती बृजवाल ए डी ओ विपिन चंद्र गरवाल मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page