Spread the love

तस्लीम जहां के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए निकाला रोष जुलूस
रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स की ड्यूटी करने वाली गदरपुर की तस्लीमा की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या
गदरपुर। तस्लीम के हत्यारों को फांसी दो गद्दारों को ,फुटेला अस्पताल मुर्दाबाद ,तसलीमा को न्याय दो,तसलीमा हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद आदि के नारे लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने तसलीमा की हत्या पर रोष जताते हुए कैंडल मार्च एवं मशाल जुलूस निकालते हुए अपना आक्रोश प्रकट किया गुरुद्वारा मार्केट से मुख्य बाजार थाना गेट ,सिनेमा रोड ,गूलरभोज रोड होते हुए इस्लामनगर पहुंचकर कैंडल मार्च किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल के बीच में तस्लीमा के परिजनों ने रोष मार्च में नम आंखों से हिस्सा लिया । विदित हो कि रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स का कार्य कर रही महिला की दुष्कर्म एवं हत्या के बाद पुलिस द्वारा एक आरोपी को पड़कर इति श्री कर ली जबकि तस्लीमा के परिजनों के अलावा पिता नफीस अहमद का कहना है कि पुलिस ने महज खाना पूर्ति करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है जबकि यह घटना एवं कत्लेआम का अंजाम देने में एक ही व्यक्ति का हाथ नहीं हो सकता । इस दौरान विधायक प्रेमानंद महाजन ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा वर्तमान भाजपा सरकार में एक सपना बनकर रह गया है उन्होंने न्याय की मांग करते हुए तस्लीम जहां के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। वहीं युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जान बूझकर पुलिस प्रशासन द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया जबकि निजी अस्पताल प्रशासन भी इस मामले में दोषी है जिसने तस्लीम जहां के गायब होने पर उसकी थाने में सूचना तक नहीं दी। समाजसेवी शाकिर अली ने कहा कि तस्लीम जहां के हत्यारों को गिरफ्तार करके कड़ी सजा न दिए जाने तक तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कैंडल मार्च और मशाल जुलूस के बाद यदि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी । कांग्रेस नेता वरुण कपूर ने कहा भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं है,एक तरफ कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या तो एक दूसरी तरफ रुद्रपुर के एक अस्पताल में कार्यरत नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या संगीन अपराधों को बढ़ावा देती है उन्होंने कहा जब तक ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाती ऐसे अपराधों पर लगाम नहीं लग सकती और बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकती । इस मौके पर अकील रजा,फहीम सकलानी ,गुरबाज सिंह विर्क, सलमान, फरमान,मोहम्मद साजिद पाशा,मोहम्मद सईद, मुनीर पाशा, मोहम्मद इरफान, चिंटू, रिजवान पाशा,सोनू रजा, शादाब पाशख,मोनू मंसूरी , जागीर मलिक ,जगजीत सिंह सतनाम सिंह,जाकिर मंसूरी, सलीम बाबा,गुड्डू कुरेशी, फैजान ,सावेद पाशा,अदनान अली,रहीम सकलानी ,संजीव झाम , बृजेश कुमार,अफरोज जहां ,सायरा बानो, रहीम जहां, साहिबा,शायना,सबीना, कौसर, यासमीन ,शबनम, महक, हिना, नाजिया,राजिफा ,अरमाना बेगम सहित लोग शामिल रहे । वहीं थानाध्यक्ष जसवीर चौहान के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया।

You cannot copy content of this page