Spread the love


गदरपुर । रामशिला दर्शन कार्यक्रम स्थानीय सुहावा राम भुड्डी धर्मशाला में आयोजित किया गया।सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा श्री राम शिला के दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण किया । एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ,आरके महाजन ने बताया कि त्रेतायुग में जिन शिलाओं (पत्थरों) से रामेश्वरम से श्रीलंका तक रामसेतु (लगभग48 किलोमीटर)का निर्माण हुआ था वह शिला स्थानीय सुहावा राम भुड्डी धर्मशाला में दिन भर दर्शन के लिए रखी गई। डॉ, महाजन ने श्री रामशिला के दर्शन करने के लिए आए समस्त सनातन हिंदू समाज का धन्यवाद किया।इस अवसर पर डॉ,आरके महाजन,हरचरण सिंह चन्ना,नेतराम,अमरीक सिंह,राजकुमार नैय्यर,पूजा पांडे,नेत्रपाल दिवाकर,गोपाल कश्यप,पंडित बाबूलाल शर्मा,पंकज सेतिया, पंडित सुमित शर्मा,परविंदर सिंह आरव,शिवम,नक्श,रश्मि सक्सैना,नीलम सक्सेना,ममता,मुस्कान सक्सेना,कीर्ति सक्सेना, दिव्या पांडे,शीतल सक्सेना, राधिका सक्सेना,आरती सहित सैकड़ो की संख्या में सेवादार एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page