
जौलजीवी/दूतीबगढ़, पिथौरागढ़।
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 22 सितंबर 2025 को जौलजीवी स्थित बाढ़ राहत केंद्र में वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुँचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।


ग्राम प्रधान श्रीमती कविता अवस्थी की अपील रंग लाई और बड़ी संख्या में ग्रामीण यहाँ पहुँचे। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न सिर्फ स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराते हैं बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की जांच की और नि:शुल्क दवाएँ वितरित कीं। प्रमुख रूप से—
डॉ. अंजलि दशिला (चिकित्सा अधिकारी)
विशाल मार्टिन (नर्सिंग अधिकारी)
मनीष जगरियाल (नर्सिंग अधिकारी)
सीमा रानी (नर्सिंग अधिकारी)
सुरेंद्र सिंह बोनाल (फार्मासिस्ट)
शोभा गिरी (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी)
आशा देवी (आशा कार्यकर्ता)
की सराहनीय भूमिका रही।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे नियमित अंतराल पर आयोजित करने की मांग भी उठाई।








