रूद्रपुर, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के मा0 उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम सहित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन शहीद ऊधम सिंह सभागार में आयोजित की गई ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने जनपद में अल्पसंख्यक कल्याण हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं में की जानकारी दी। उन्होने जनपद की प्रगति रिपोर्ट मा0 उपाध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत की।मा0 उपाध्यक्ष ने संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे विद्यार्थियों को जानकारी हेतु विद्यालयों में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।उन्होंने अल्पसंख्यक विकास निधि कार्यों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अभियंताओं व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समयबद्धता व पारदर्शिता से पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि भविष्य में निर्माण कार्यों हेतु जो भी आगणन तैयार किया जाये, उसमें आगणन मान्यता की अन्तिम तिथि भी अंकित की जाये और बार-बार आगणन बनाने की आवश्यकता न पडे़। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण वित्त विकास निगम कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत लक्ष्य शीघ्रता से हासिल किया जाये और ऋण से सम्बन्धित कोई भी आवेदन अधिक समय तक बैंको में लम्बित न रहे। इसके साथ ही पीएम जन विकास योजना, सीएम हुनर योजना, मौलाना आजाद के नाम से संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मत्स्य, विद्युत, उद्योग, डेयरी, आंगनबाड़ी से सम्बन्धित विभिन्न विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने मुख्य उद्यान अधिकारी को मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जनपद में गौकशी के मामलों को गम्भीरता से लेने के निर्देश पुलिस विभाग को दिये साथ ही पंजीकृत गौकाशी के मामलों के साथ ही गौकशी के तीन या तीन से अधिक मामलों में संलिप्ता वाले व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का समय से पात्रों तक लाभ पहुॅचें और कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनहित में आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होने बैठक में शामिल नही होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण के साथ मा0 आयोग के सम्मुख उपस्थित होने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने मा0 उपाध्यक्ष के निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन करने व केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु चलाई जा रही सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर मा0 आयोग को प्रेषित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में मा0 आयोग के सदस्य तसलीम, पीडी अजय सिंह, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट डॉ0 अमृता शर्मा, डीपीओ मुकुल चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, एलडीएम एमएस जंगपागी, सहायक श्रमायुक्त अरविन्द सैनी, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, अधिशासी अभियंता जल निगम ज्योति पालनी, एआरटीओ निखिल शर्मा, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी महेश कुमार आदि मौजूद थे।
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/07/inshot_20240704_1734089774753021411595905149-1024x567.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/07/inshot_20240626_1738436946168544191260458722-1024x1024.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240620-wa0025745877520248553940-696x1024.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/picsart_24-02-28_09-59-07-2213133522942664174024.jpg)
![](https://khabarpartal.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-04-at-1.30.08-PM.jpeg)