रुद्रपुर हर्ष, उमंग, प्यार,खुशी,और रंगो का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई, पिछले कई वर्षो की तरह इस बर्ष भी सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी अपने आवास पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगो के साथ जमकर होली खेली, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने आए सभी लोगो को अवीर गुलाल लगाया, और सभी को होली की मिठाई गुजिया खिलाई, इधर सुबह से ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग टोलियों के साथ श्रीमती शर्मा के आवास पर पहुँच रहे थे, जिनमे राजनेतिक, सामाजिक, व्यापारी,कर्मचारी,और विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े लोग श्रीमती शर्मा के सिविल लाइंस आवास पर पहुंचे, और जमकर होली खेली, यहाँ श्रीमती शर्मा,और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने सभी के साथ होली खेली,और रंगो के पर्व होली की बधाई दी,और उनके सुखमय जीवन की कामना की, बाद में श्रीमती शर्मा ने अपने आवास पर आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।















