
- मेले के आयोजन को लेकर महापौर ने ली बैठक
- स्वदेशी थीम पर 14 अक्टूबर से शुरू होगा दिवाली मेला
- छोटे व्यापारियों को मिलेगा रोजगार
रूद्रपुर। गांधी पार्क में आयोजित होने वाले भव्य दिवाली मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को महापौर विकास शर्मा ने गांधी पार्क में तैयारियों का गहनता से जायजा लिया और नगर निगम, पुलिस प्रशासन तथा ठेली व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की। महापौर ने स्पष्ट किया कि यह मेला ‘स्वदेशी अपनाओ’ की थीम पर ऐतिहासिक होगा और 14 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगा।महापौर ने विकास शर्मा ने बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील भी की।


महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह दिवाली मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ के आह्वान और उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और छोटे लघु व्यापारियों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने नारा दिया है, स्वदेशी अपनाओ। यानी जो भारत में बनी हुई चीज है, भारत के लोगों द्वारा बनी चीज है, भारत के व्यापारियों द्वारा बनी चीज है, उसको हम प्रमोट कर रहे हैं।
मेले में छोटे व्यापारियों को रोजगार देने के लिए लगभग 300 दुकानें लगाई गई हैं, जो उन्हें बहुत ही मामूली किराए पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन दुकानों के माध्यम से ये व्यापारी सात दिनों तक अपना व्यापार कर सकेंगे।
महापौर ने शहर के सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मेले के सात दिन तक बाजार में वाहनों का आवागमन ओर ठेली पर प्रतिबंद रहेगा। उन्होंने कहा बाजार में कोई ठेली नजर नहीं आएगी। बाजार में सड़क पर कहीं पे कोई सामान बिकता हुआ नजर नहीं आएगा। बाजार में जिसकी जो दुकान है, वही अपना सामान बेचेगा… अगर वह अपने सामने कोई दुकान लगाता पाया गया, तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था गरीबों का शोषण रोकने और सभी व्यापारियों को समान अवसर देने के लिए लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि 95% लोगों ने उनकी बात मानी है और उन्हें व्यवस्थित जगह पर खड़ा किया गया है।
महापौर ने उन दो-चार प्रतिशत व्यापारियों को अंतिम चेतावनी दी जो अभी भी चोरी-छुपे ठेली लगा रहे हैं। उन्होंने कहा उनका सामान जप्त होगा, उनकी ठेली जप्त होगी, उनका चालान कटेगा और वह वापस भी नहीं मिलेगा। अब तक तो मैंने ठेली वालों पर कार्यवाही नहीं की है लेकिन अब जो नहीं सुधरेंगे, उनको हम सुधारने का भी काम करेंगे।
महापौर ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे गांधी पार्क आएं, इस भव्य दिवाली मेले का आनंद लें। उन्होंने कहा कि 14 तारीख से शुरू होकर 21 तारीख तक चलने वाला यह ‘स्वदेशी मेला’ आप लोगों के लिए लगा है। यातायात व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि गांधी पार्क में पार्किंग की समुचित व्यवस्था है, जहां लोग आराम से अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी सूचित किया कि कल से शहर के अंदर गाड़ियों का आवागमन सीमित कर दिया जाएगा।
महापौर ने लोगों से अपील की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के इस अभियान को सफल बनाएं। स्वदेशी अपनाएं और हमारे इन भाइयों से खरीददारी करके हमारे जो बस्ती के लोग हैं, इनके परिवारों को भी मजबूत करें। इनकी दिवाली मनाएं, इनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें ताकि यह भी समाज में सर ऊंचा करके जी सकें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल उप नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडेय जी सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल जी सहायक नगर आयुक्त रणदीप सिंह जी सिटी मिशन मैनेजर मनोज कर्नाटक जी बाजार पार्षद चिराग़ कालरा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुनील ठुकराल महामंत्री पारस चुघ राजन राठौर परवेज खान सचिन तनेजा मनीष कालरा सनी गाबा राजेश मोनू अभिमन्यु ढिंगरा कन्हैया
Si नवीन बुधनी Ti नरेंद्र कुमार आर्या बाज़ार चौकी इंचार्ज जितेंद्र खत्री SI अमित कलखुड़िया SI गोधन सिंह cpu Rudrapur







