
हेंकेल adhesives technologies india pvt ltd Sector-03, Plot no 71&72 SIDCUL udhamsingh Rudrapur-263153 द्वारा निरंतर श्रमिकों का शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है.management द्वारा 2019 से जब से हमने यूनियन का गठन किया तब से अनेक प्रकार से श्रमिकों को आरोपित कर नौकरी से बाहर कर दिया जा रहा है. निम्नलिखित प्रकार से शोषण किया जा रहा है-


- सर्वप्रथम management द्वारा corona काल में एक श्रमिक corona positive होने के दौरान ड्यूटी आने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया जबकि production manager भी second time corona positive होने के बाद ड्यूटी आते हैं और आजतक उनपर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और मैनेजर शान से अभी तक नौकरी कर रहे हैं.
- सितंबर 2022 में एक श्रमिक को मशीन में material फंसने के कारण बर्खास्त कर दिया.
- सन् 2023 में एक श्रमिक को पारिवारिक परेशानियों के चलते बर्खास्त कर दिया.
- अप्रैल 2024 में एक श्रमिक श्री अश्वनी कृषिशाली की मशीन में कार्य करने के दौरान हाथ की तीन अंगुलियां कट गयी और management द्वारा उनके इलाज में लापरवाही की गयी जिससे श्रमिक की अंगुलियां नहीं जुड़ पायी.उसको मुआवजा तक नहीं दिया गया और ना ही नौकरी की सुरक्षा की गारंटी दी गयी.
- अगस्त 2024 को हमारे संगठन के महामन्त्री को बिना पूर्व नोटिस और स्पष्टीकरण मांगे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जिसमें निलंबन की कोई समस्या सीमा नहीं लिखी है.
आज हमारे शांतिपूर्ण धरने की निम्न मांगे हैं और इन मांगों के पूर्ण होने तक यह धरना जारी रहेगा. हमारी मांगे निम्न हैं-
● निलंबित और बर्खास्त श्रमिकों की कार्यबहाली हो.
● झूठे आरोप पत्र देना बंद हो.
●जनवरी 2024 से लंबित मांगपत्र का समाधान हो.
● ड्यूटी के दौरान घायल श्रमिक को जॉब गारंटी दी जाए और उचित मुआवजा दिया जाय.
●प्रतिष्ठान में एक अच्छा व्यवसायिक माहौल बने.
घटना स्थल पर हेंकेल मज़दूर संघ मजदूर संघ के अध्यक्ष संजय प्रकाश,महामंत्री कमल पांडेय, उपाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी, कोषाध्यक्ष अश्विनी कृषाली, संगठन मंत्री अमित कुमार, उपमंत्री शेखर परगाई और समस्त सदस्य उपस्थिति रहे।











