
हल्द्वानी नये साल के मौके पर हल्द्वानी काठगोदाम से नैनीताल जाने वाले मार्ग पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए, यहां तक कि कई जगहों पर ऑटो सेवाएं भी बंद कर दी गईं। इससे मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मजबूरी में कई भक्तों को मंदिर तक पैदल ही जाना पड़ा, जिससे बुजुर्गों और बच्चों को दिक्कत हुई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह कदम भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें और नियमों का पालन करें।










