हरिद्वार में पुलिस ने स्टंट बाज युवक पर कार्रवाई की है। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बड़ेढ़ी राजपूताना का शाहरुख नाम का युवक बाइक से स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहा था। शाहरुख नाम के युवक ने स्टंट बाजी के लिए बाइक भी मोडिफाइड कराई हुई थी वीडियो पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी स्टंट बाज युवक को ढूंढ निकाला और उसकी बाइक सीज कर दी। इतना ही नहीं पुलिस ने युवक को कड़ी फटकार लगाते हुए उससे माफी मंगवा कर उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में स्टंट बाज युवक अपनी गलती के लिए के लिए माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है।







