
मीरी पीरी खालसा अकैडमी रतनपुरा,उत्तराखंड में होगा 21से 23 जनवरी तक भारी गुरमत समागम एवं अमृत संचार, भाई रणजीत सिंह ढढरियां वाले करेंगे समागम में सहभागिता


गदरपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोविंदसर नवाबगंज उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश में माघ मास की अमावस्या पर भारी दीवान सजाए गए ,साथ ही गुरु का लंगर भी दिन भर अटूट चलता रहा पवित्र सरोवर में भी सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करके आयोजित गुरमत समागम में सहभागिता की गई ।गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज में माघ मास की अमावस पर रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत रागी भाई हरजीत सिंह द्वारा गुरबाणी कीर्तन एवं भाई जसवीर सिंह द्वारा कथा एवं सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । इस दौरान कवि श्री जत्था भाई दविंदर सिंह ताजऔर भाई सतनाम सिंह शौकी की टीम द्वारा गुरू साहिबान के सिद्धांतों एवं शहीद हुए 40 मुक्तों का इतिहास श्रवण कराया गया । इस अवसर पर मीरी पीरी खालसा अकैडमी रतनपुरा उत्तराखंड के बच्चों द्वारा भी सहभागिता करते हुए अपनी आस्था गुरु घर में प्रकट की गई । कार्यक्रम का संचालन भाई करमजीत सिंह द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि 21, 22 एवं 23 जनवरी को मीरी पीरी खालसा अकैडमी रतनपुरा, उत्तराखंड, नवाबगंज ,उत्तर प्रदेश में भाई रणजीत सिंह ढढरियां वालों द्वारा प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक गुरबाणी कथा ,कीर्तन एवं गुरु इतिहास श्रवण कराया जाएगा। 23 जनवरी को अमृत संचार भी होगा उन्होंने सभी क्षेत्रीय एवं दूर दराज की संगत से कार्यक्रम में सहभागिता कर लाभ उठाने का आह्वान किया गया। इस दौरान भारी संख्या में संगत ने गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया।








