यही हमारी जीत है । हमारी सेना की पहली ब्रीफिंग ही एक संकेत है कि हम एक हैं और हमारी एकता हर दुश्मन को सबक सिखाने के लिए काफी है । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई । एक दिन आतंकवाद का पूरा ख़ात्मा हो जाएगा । हर मज़लूम,बेगुनाह जो इनकी वजह से मारे जाते हैं, उनकी आहें इन्हें नेस्तनाबूद कर देंगी । देश की सेना पर गर्व है और रहेगा ।

यह तस्वीर हर वह व्यक्ति देख ले,जो दो नागरिकों में कभी महिला तो कभी धर्म के नामपर विभेद करते हैं। वह समझ लें कि यही हम हैं, यही भारतीयता है जो हर दुश्मन को घुटनों पर ला देती है । हमारी एकता ही हमारा गर्व है…
भारत ज़िंदाबाद । हमारी एकता ज़िंदाबाद । हमारी सेना ज़िंदाबाद ।






