गदरपुर । क्षेत्र के प्रतिष्ठित मोनाड पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करके 850 बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें उत्तम स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया गया । मोनाड पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य नेहा भारद्वाज और प्रबंधन समिति सदस्य संजय सिंह द्वारा किया गया,आयोजित शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभा मेहरोत्रा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शगुन कक्कड़, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत जोशी, सामान्य चिकित्सक डॉक्टर ओम चंद्रा द्वारा सभी के स्वास्थ्य की जांच करते हुए परामर्श दिया गया । प्रबंधन समिति द्वारा सेवा कार्य करने वाले सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस दौरान सेवा संकल्प संगठन से एडवोकेट सुखप्रीत कौर,मनमोहन सिंह रावत, सजल डाबर ,प्रेरणा डाबर ,देवेंद्र सिंह, मीनाक्षी रावत, प्रदीप सिंह आदि सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।











