
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत घाटीबगड़ स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री पंकज जोशी, चिकित्साधिकारी डॉ. गिरीश रिंगवाल, फार्मेसिस्ट श्री महेश चंद्र पाटनी, एएनएम श्रीमती सीता, तथा आशा कार्यकत्रि श्रीमती हरिना देवी और श्रीमती किरण ग्वाल की सक्रिय भूमिका रही।
शिविर के दौरान ग्रामीणों की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर एवं शुगर (मधुमेह) की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, दवाइयां एवं विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके ही गाँव में उपलब्ध हो पा रही हैं।








