Spread the love

रुद्रपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में एचडीएफसी बैंक रूद्रपुर के WBO क्लस्टर हेड श्री आरिफ अली खान ऑपरेशन मैनेजर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव श्री राहुल कुमार श्री मति चंपा जोशी श्री मति दीपा आर्य और सोबन सिंह जीना बेस ब्लड बैंक हलद्वानी द्वारा रक्त दान का शिविर लगाया गया।।इस अवसर पर आर टी आई के प्रिंसपल श्री अमर नाथ वर्मा ,फार्मेसी प्रिंसपल श्री प्रेम प्रकाश श्री चंदन गुप्ता एंजरिंग हेड और ब्लड बैंक हल्द्वानी। सारे लोगो ने इस कार्य में एचडीएफसी के भाग लेने से काफी सराहना प्रकट करते हुए लोगो ने कहा इसी तरह एचडीएफसी का सहयोग प्राप्त होते रहे क्यूंकि रक्त दान महा दान है इसे लोगों को जरूर करनी चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पे जरूरत मंद लोगो को रक्त उपलब्ध करा सके और रिपोर्ट लिखें जानें तक ११यूनिट का रक्त दान हो चुका था।

You missed

You cannot copy content of this page