
गदरपुर । दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए कार विस्फोट में गदरपुर के ग्राम सरदार नगर निवासी अंशुल ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई हर्षुल बुधवार को गदरपुर स्थित अपने घर लौट आया ,जहां मिलने वालों के भीड़ उमड़ पड़ी परिवार के अनुसार हर्षुल अपनी मां अंजू सेतिया, मंगेतर शिवाली और छोटे भाई के साथ दिल्ली में खरीदारी के लिए गया था । इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी कार में हुए जोरदार धमाके से अफरा तफरी का माहौल बन गया। विस्फोट से हर्षुल गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद मंगेतर शिवाली ने हिम्मत दिखाते हुए उसे स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई । हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर तहसील गदरपुर के ग्राम सरदार नगर निवासी उसके दादा हरनाम सिंह सेतिया और पिता संजीव सेतिया सहित अन्य परिजन दिल्ली पहुंचे और हर्षुल के उपचार के लिए दौड़ धूप की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर्षुल का हाल-चाल जानने के साथ अस्पताल प्रशासन को उसके बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया। वहीं परिवार ने बताया कि हर्षुल की हालत में अब काफी सुधार हो रहा है।










